![Safalta Ki Kunji: गलत आदतें से जितना दूर रहेंगे, सफलता उतनी ही नजदीक नजर आएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/5c0fb250b29e92252740bdf47bd1ae12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Safalta Ki Kunji: गलत आदतें से जितना दूर रहेंगे, सफलता उतनी ही नजदीक नजर आएगी
ABP News
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि गलत आदतें व्यक्ति को बहुत जल्द आकर्षित करती हैं. गलत आदतों से दूर रहने से ही सफलता मिलती है.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को जीवन में यदि बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. गलत आदतें व्यक्ति की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा मानी गई है.
विद्वानों की मानें तो तो कभी कभी ये गलत आदतें व्यक्ति की मेहनत का पूर्ण लाभ नहीं मिलने देती हैं. इसलिए जितना जल्दी हो सके, इन बुरी आदतों का त्याग कर देना चाहिए. ये बुरी आदतें कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं-
More Related News