![Safalta Ki Kunji: इन तीन बुरी आदतों का जिसने त्याग कर दिया, उसके लिए हर लक्ष्य हो जाता है आसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/7b19310a83f192186b134ab714e62dbb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Safalta Ki Kunji: इन तीन बुरी आदतों का जिसने त्याग कर दिया, उसके लिए हर लक्ष्य हो जाता है आसान
ABP News
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि व्यक्ति अपनी आदतों से ही अच्छा या बुरा कहलाता है. अच्छी आदतें जीवन में सफलता प्रदान करती हैं.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को हमेशा अच्छी आदतों को अपनाने पर जोर देना चाहिए. जो व्यक्ति श्रेष्ठ गुणों को अपनाता है, उसके लिए जटिल से जटिल कार्य भी आसान हो जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होता है, हर परिस्थिति में ऐसे में लोग सफलता की कहानी लिखने का हौंसला रखते हैं. इतिहास ऐसे ही लोगों की सराहना करता है.
गीता के उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति जब श्रेष्ठ गुणों को अपनाता है, तो उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. सफलता में आत्मविश्वास की विशेष भूमिका होती है. विद्वानों का मानना है कि स्वार्थ या लालच के लिए कभी भी गलत कार्यों का सहारा नहीं लेना चाहिए. जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो इन गलत आदतों से दूर रहें-