Safalta Ki Kunji: इन कार्यों को करने से बना रहता है हमेशा तनाव और भय
ABP News
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है व्यक्ति को तनाव और भय से मुक्त रहना चाहिए. जब व्यक्ति गलत और अनैतिक कार्यों को करता है तो ये स्थिति बनती है.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को तनाव से दूर रहना चाहिए. तनाव व्यक्ति को हानि पहुंचाता है. तनाव का असर सेहत पर भी पड़ता है. व्यक्ति को तनाव से मुक्त रहने का प्रयास करना चाहिए. जो व्यक्ति तनाव से दूर रहता है, सफलताओं से उतना ही नजदीक रहता है. लेकिन तनाव को कैसे कम किया जा सकता है? इस प्रश्न का उत्तर इन बातों में छिपा है- सकारात्मकता- विद्वानों का कहना है कि जीवन में सकारात्मकता का विशेष महत्व है. जो व्यक्ति जीवन को सकारात्मक ढंग से जीने का प्रयास करता, वो तनाव से मुक्त रहता है. जीवन को सरल और सुदंर ढंग से जीने की कोशिश करनी चाहिए. जटिलताएं जीवन में तनाव को जन्म देती हैं.More Related News