Safalta Ki Kunji: आय से अधिक धन का व्यय देता है परेशानी, धन के मामले में इन बातों का रखें ध्यान
ABP News
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार धन का व्यय सोच समझ कर करना चाहिए. आय से अधिक धन का व्यय (Expenditure of Money) तनाव और कलह का कारण बनता है.
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को धन के मामले में सदैव गंभीर और सतर्क रहना चाहिए. जो लोग धन के मामले में लापरवाही बरतते हैं, वे आगे चलकर गंभीर परेशानियों का सामना करते हैं. इसलिए धन के मामले में कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. धन की बचत- धन की बचत करनी चाहिए. चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग धन की बचत यानि धन का संचय करते हैं वे मुसीबत के समय अधिक परेशानियों को सामना नहीं करते हैं. क्योंकि संकट के समय धन सच्चे मित्र की भांति मदद करता है. धन की बचत बुरे वक्त में काम आती है. इसलिए धन की बचत करनी चाहिए. ये एक अच्छी आदत है.More Related News