
Sadhana: पति की मौत के बाद अकेली पड़ गई थीं साधना, कोर्ट-कचहरी के चक्कर ने बुढ़ापे में कर दिया था परेशान!
ABP News
Sadhana Tragic Life: बात यदि साधना की फिल्मों की करें तो उनपर 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का एक सॉन्ग ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ फिल्माया गया था जो आज तक फेमस है.
Sadhana Tragic Life Facts: बात आज बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं साधना की जिन्हें आज भी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. साधना 60 के दशक में बॉलीवुड में सक्रिय थीं. आपको बता दें कि साधना ने साल 1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में साधना को देख दर्शक उनकी सुंदरता के कायल हो गए थे. आपको बता दें कि साधना का जन्म सन 1941 में कराची, पाकिस्तान में एक सिंधी परिवार में हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साधना अपने मां-बाप की इकलौती संतान थीं. बात यदि साधना की फिल्मों की करें तो उनपर सन 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का एक सॉन्ग ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ फिल्माया गया था जो आज तक फेमस है.