
Sachin Tendulkar ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 'करियर के 12 साल टेंशन में गुजरे'
Zee News
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को कहा कि अपने 24 साल के करियर के एक बड़े हिस्से को उन्होंने तनाव में रहते हुए गुजारा है. वो बाद में इस बात को समझने में कामयाब रहे कि मैच से पहले तनाव उनकी तैयारी का एक अहम हिस्सा था.
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 2 दशक से भी लंबे करियर में कई कामयाबियां हासिल की और बल्लेबाजी के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, लेकिन मास्टर ब्लास्टर के लिए ये सफर आसान नहीं था. उन्होंने अपने करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. To watch the FREE LIVE Session with Sachin Tendulkar, log into: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को कहा कि अपने 24 साल के करियर के एक बड़े हिस्से को उन्होंने तनाव में रहते हुए गुजारा है. वो बाद में इस बात को समझने में कामयाब रहे कि मैच से पहले तनाव उनकी तैयारी का एक अहम हिस्सा था. — Unacademy (@unacademy)More Related News