Sachin Tendulkar को Corona होने पर Kevin Pietersen ने किया ट्वीट, Yuvraj Singh ने उठाए टाइमिंग पर सवाल
Zee News
जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए अपने कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव पाए जाने की खबर दी. उसके बाद इंग्लैंड (England) के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ऐसा ट्वीट किया जिसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठने लगे.
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार की सुबह ट्विटर पर ये जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव पाए गए हैं. सचिन ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन (Quarantine) कर लिया है. इसको लेकर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी ट्वीट किया है. Can someone please tell me, why you need to announce it to the world, that you have Covid?! Haha just pulling you leg bud ! It was a pretty simple & harmless question, on why many people announce they have Covid on all sorts of SM platforms. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं. मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थ वर्करों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं. सभी अपना ध्यान रखें.' — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) — Kevin Pietersen (@KP24) — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) The answer around informing people, so people who know they’ve been in contact with that person and must now get tested, makes perfect sense!More Related News