Sabudana Benefits: डाइट में साबूदाना को क्यों शामिल करें? जानिए ये अहम वजह
ABP News
Sabudana Benefits: साबूदाना से तैयार डिश आम तौर पर सभी के लिए हेल्दी होती है. उसमें मौजूद कैलोरी की अधिक मात्रा डायबिटीज रोगियों और वजन कम करनेवालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद नहीं हो सकती.
Sabudana Benefits: साबूदाना व्रत रखनेवालों के बीच बहुत लोकप्रिय नाम है. पेट की बीमारी में चिकित्सीय उद्देश्य के लिए उसका इस्तेमाल किया गया है. लेकिन गैर-अनाज फूड साबूदाना के महत्व को भूला दिया गया है. लोग उससे मिलनेवाले फायदों से नावाकिफ हैं. हालांकि, साबुदाना कई पोषक तत्वों में भरपूर संतुलित डाइट है. उसमें विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं. अगर उसे कम मसालों और थोड़े तेल में बनाया जाए, तो उससे बेहतर कोई डाइट नहीं हो सकती.
साबूदाना के शानदार फायदों को जानिए
More Related News