
Saba Karim ने Virat Kohli को दी अहम सलाह, कहा- खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा करने की जरूरत नहीं
Zee News
भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और खिलाड़ी को लाने की मांग को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो मौजूद खिलाड़ी बेहद असुरक्षित महसूस करेंगे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया है. शुभमन गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) पर गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वह कुछ वक्त तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में टीम में उनकी जगह कौन लेगा इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त श्रीलंका में हैं और इन दो खिलाड़ियों को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. जिसके चलते टीम मैंनेजमेंट ने सिलेक्टर्स को इसी के संबंध में एक ई-मेल भेजा और गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को लाने की मांग की है. हालांकि अब सवाल उठ रहा है कि भारत ने पहले ही शॉ और पडिक्कल को दौरे के लिए अपनी योजनाओं में क्यों नहीं शामिल किया.More Related News