
Saath Kya Nibhaoge Song: पुरानी यादों को ताजा करता है सोनू सूद और निधि अग्रवाल ये गाना, अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने दी आवाज
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' आज लॉन्च हो गया है. इस गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गया है. गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की रोमांटिक केमेस्ट्री से भरा सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' कुछ देर पहले ही लॉन्च हुआ है. इस गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया है. ये गाना 90 के दशक की यादों को ताजा कर रहा है. ये गाना लॉन्च होते ही हिट हो गया है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सोनू सूद के इस गाने में कई सारे इंटरेस्टिंग और खास एलिमेंट हैं. जैसे इस गाने को कोरियाग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने डायरेक्ट किया है. पंजाब की हरियाली में फिल्माए गए इस गाने में एक प्रेमी के अलगाव को दर्शाया गया है. सोनू सूद इस म्यूज़िक वीडियो में एक ऐसे किसान का किरदार निभाते हुए नजर आए जो बाद में पुलिस ऑफिसर बन जाते हैं.More Related News