![SA vs PAK 3rd ODI: फखर जमां ने ठोका लगातार दूसरा शतक, ऐसा कर वनडे में बनाया एक और नया कीर्तिमान](https://c.ndtvimg.com/2021-04/v2uougs8_fakhar-zaman_625x300_07_April_21.jpg)
SA vs PAK 3rd ODI: फखर जमां ने ठोका लगातार दूसरा शतक, ऐसा कर वनडे में बनाया एक और नया कीर्तिमान
NDTV India
South Africa vs Pakistan, 3rd ODI: फखर जमां (Fakhar Zaman) ने अपने वनडे करियर का छठा शतक ठोक दिया है. बता दें कि पिछले वनडे में भी जमां ने शानदार 193 रन की पारी खेली थी. सीरीज की तीसरे वनडे मैच में भी जमां ने कमाल की बल्लेबाजी जारी रखी और शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है
South Africa vs Pakistan, 3rd ODI: फखर जमां (Fakhar Zaman) ने अपने वनडे करियर का छठा शतक ठोक दिया है. बता दें कि पिछले वनडे में भी जमां ने शानदार 193 रन की पारी खेली थी. सीरीज की तीसरे वनडे मैच में भी जमां ने कमाल की बल्लेबाजी जारी रखी और शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. जमां ने अपने साथी ओपनर इमाम उल हक के साथ पहले विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी थी. इमाम-उल हक 73 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. फखर जमां (Fakhar Zaman) और इमाम उल हक ने लगातार 5वें वनडे मैच में 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी करने का कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में जमां और इमाम-उल-हक पहले ओपनर बल्लेबाजी जोड़ी बन गई है जिनके नाम वनडे में लगातार 5 मैच में शतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड हो.More Related News