
SA vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कैच लेने के लिए किया ऐसा 'फनी' काम, देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप..देखें Video
NDTV India
SAvPAK पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 (2nd T20I) में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की, साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग सुर्खियों में रही. खासकर शरजील खान (Sharjeel Khan) ने जॉर्ज लिंडे (George Linde) का एक ऐसा कैच छोड़ा जिसकी चर्चा खूब हो रही है
SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 (2nd T20I) में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की, साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग सुर्खियों में रही. खासकर शरजील खान (Sharjeel Khan) ने जॉर्ज लिंडे (George Linde) का एक ऐसा कैच छोड़ा जिसकी चर्चा खूब हो रही है. सोशल मीडिया पर शरजील खान का मजाक भी बन रहा है. दरअसल लिंडे के कैच का शरजील सही अंदाजा नहीं लगा पाए जिससे उनसे एक आसान का कैच छूट गया. फैन्स सोशलम मीडिया पर शरजील के इस आसान से मौके को गंवाते हुए देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि जब लिंडे बल्लेबाजी कर रहे थे तो पाकिस्तान की ओर से 13वां ओवर फेंका जा रहा था. इसी ओवर में लिंडे ने उस्मान कादिर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर हवाई शॉट मारा जो सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर शरजील की ओर जा रही थी. यही पर पाकिस्तानी फील्डर से गलती हो गई.More Related News