![S&P ने भारत की अनुमानित विकास दर को 11% से घटाकर 9.5% किया](https://c.ndtvimg.com/gdp,-economy,-growth-rate_625x300_1527602046316.jpg)
S&P ने भारत की अनुमानित विकास दर को 11% से घटाकर 9.5% किया
NDTV India
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड पुअर ग्लोबल रेटिंग्स ने आपने ताज़ा आंकलन रिपोर्ट में 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित रफ्तार मार्च के अनुमानित 11% से घटकर 9.5% रह जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाऊन और आने वाले समय में कोरोना के नए लहर के अंदेशे को देखते हुए भारत की जीडीपी की रफ़्तार मार्च में अनुमानित 11% से घटकर 9.5% कर दिया है. साथ ही, ग्लोबल इकनोमिक रिसर्च एजेंसी ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने भी आगाह किया है की भारत में टीकाकरण की रफ़्तार कम है और ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा तेज़ी से अनलॉक करने से कोरोना के मामलों के फिर बढ़ने का खतरा है. कोरोना की दूसरी लहर से कमज़ोर पड़ी अर्थव्यवस्था पर अब महामारी की नयी लहर को लेकर बढ़ते अंदेशा का साया गहराता जा रहा है.More Related News