S Jaishankar on China: विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कहा- LAC पर मौजूदा हालात के लिए चीन जिम्मेदार, तोड़ा लिखित समझौता
ABP News
S Jaishankar ने कहा कि जब कोई बड़ा देश लिखित प्रतिबद्धताओं की अवहेलना करता है तो यह पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय होता है.
मेलबर्न: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा स्थिति चीन (China) की वजह से पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा पर सैनिकों के जमावड़ा न होने के लिखित समझौतों को तोड़ा है.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा कि जब कोई बड़ा देश लिखित प्रतिबद्धताओं की अवहेलना करता है तो यह पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय होता है. उन्होंने भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा न करने के भारत के साथ किए गए लिखित समझौतों की चीन द्वारा 2020 में अवहेलना करने के कारण एलएसी पर मौजूदा स्थिति पैदा हुई.