![Russia Ukraine War: SWIFT के जरिए आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश, जानिए कितना यूजफुल होगा यह हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/0568793640f42e68c9f015433e62bf34_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: SWIFT के जरिए आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश, जानिए कितना यूजफुल होगा यह हथियार
ABP News
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अमेरिका और उसके सहयोगी देश लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस कड़ी में अबतक का सबसे बड़ा प्रतिबंध लगाया गया है. रूस को स्विफ्ट से अलग किया गया है.
रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने के विरोध में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों और साझेदारों ने वैश्विक वित्तीय तंत्र ‘स्विफ्ट’ (SWIFT) से प्रतिबंधित रूसी बैंकों को अलग करने और रूस के केंद्रीय बैंक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम उठाने का फैसला किया है. अमेरिका, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं द्वारा शनिवार को इस संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि प्रतिबंधित रूसी कंपनियों और कुलीन वर्गों की संपत्तियों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक संयुक्त कार्य बल का भी गठन किया गया है.
पहले स्विफ्ट को समझें