Russia-Ukraine war Live Updates: यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने के लिए तैयार है रूसी सैनिक, ओडेसा में गोलीबारी जारी
ABP News
Russia-Ukraine war Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है.
Russia-Ukraine war Live Updates: यूक्रेन रूस के युद्ध को पूरे 17 दिन हो गए है. हर बीतते समय के साथ ही दोनों देशों के बीच चल रही जंग पेचिदा होता जा रहा है. दोनों दोशों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ इन यूक्रेन रूस की लड़ाई ने दुनिया के अन्य कईं देशों के राजनेताओं को चिंता में डाल दिया है. फिलहाल रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर मले किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 दिनों में यूक्रेन के 1,00,000 नागरिक क्राको और करीब 2,00,000 नागरिक वारसॉ में शरण लेने पहुंचे हैं. शरणार्थियों की संख्या इतना ज्यादा हो गई है कि अब दोनों ही देश पलायन कर रहे लोगों को स्वीकार करने में असमर्थ हैं.
इस बीच कल यानी शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है. जो बाइडन ने शुक्रवार को बताया कि नाटो और रूस का सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को जन्म दे सकता है. ऐसे में अब साफ है कि क्यों नाटो और अमेरिका खुलकर यूक्रेन के सपोर्ट में युद्ध में शामिल नहीं हो रहे.