
Russia Ukraine War Live Updates: जेलेंस्की की रूस को दो टूक- सीजफायर के लिए बातचीत को तैयार पर एक इंच जमीन नहीं देंगे
ABP News
दोनों देशों के बीच कई दफे वार्ताओं का दौर भी चला, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है ना रूस. इस युद्ध ने सैनिको के मानसिक स्थिति पर काभी प्रभाव डाला है.
Russia Ukraine War Live Updates: रूस-यूक्रेन में पिछले एक महीने से जंग जारी है.अब तक इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए और लाखों लोग पलायन कर चुके हैं. इस एक महीने के दौरान रूस ने यूक्रेन के लगभग सभी बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. यूक्रेन पर लगातार कर रहे हमले के बीच रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ.
दोनों देशों के बीच कई दफे वार्ताओं का दौर भी चला, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है ना रूस. इस युद्ध ने सैनिको के मानसिक स्थिति पर काभी प्रभाव डाला है. युद्ध के दौरान हावी होती निराशा सैनिकों के आगे एक बड़ी चुनौती है. रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बीते शुक्रवार जानकारी दी कि इस जंग नें अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं. जबकि 3,825 रूसी सैनिक घायल हुए हैं. वहीं नाटो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 महीने से चल रहे इस युद्ध में अबतक 15 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूसी आंकड़े में पूर्वी यूक्रेन में लड़ रहे रूस समर्थित अलगाववादियों को शामिल नहीं किया गया है.