Russia Ukraine War Live Updates: जंग के बीच जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों को कहा कायर, बोले- हम अकेले ही रूसी हमलावरों से जूझ रहे
ABP News
Russia Ukraine War Live Updates: रूस के सैन्य जनरल स्टॉफ के उप प्रमुख ने बीते शुक्रवार जानकारी दी कि इस जंग नें अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं.
Russia Ukraine War Live Updates: पिछले एक महीने से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. आज युद्ध का 33वां दिन है लेकिन दोनों में से कोई देश अब भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस जंग के दौरान रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. हजारों लोग मारे जा चुके हैं जबकि लाखों लोग यूक्रेन छोड़ अन्य देशों में शरणार्थी की तरफ रह रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ इस युद्ध ने दुनिया भर के राजनेताओं की चिंता बढ़ा दी है. कई पश्चिमी देश रूस पर तमाम प्रतिबंध लगा चुके हैं, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन इस बातचीत से कोई हल सामने नहीं आया.
More Related News