
Russia-Ukraine War: 15 हजार रूसी सैनिक ढेर, 101 विमान, 124 हेलिकॉप्टर तबाह, जंग के 28वें दिन यूक्रेन का दावा
ABP News
यूक्रेन-रूस युद्ध को आज 28 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन ने आंकड़ा जारी कर बताया है कि अब तक उसने रूस को कितना नुकसान पहुंचाया है.
यूक्रेन-रूस युद्ध को आज 28 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन ने आंकड़ा जारी कर बताया है कि अब तक उसने रूस को कितना नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उसने अब तक रूस के 15600 सैनिकों को मार गिराया है. जबकि 1008 हथियारबंद वाहनों, 4 जहाज, 47 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स, 101 एयरक्राफ्ट, 124 हेलिकॉप्टर्स, 517 टैंक, 42 यूएवी और 15 विशेष उपकरणों को तबाह कर दिया है.
इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता Dmitry Peskov ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर रूस के सामने अस्तित्व का खतरा खड़ा होगा तो वह सिर्फ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.
More Related News