Russia Ukraine War: सीजफायर के बावजूद मिसाइलें दाग रहा रूस, यूक्रेन की फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत, कई घायल
ABP News
Russian missiles: रूस ने राजधानी कीव में ब्रेड फैक्ट्री पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.
Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला शुरू कर दिया है, यूक्रेन की तरफ से ये दावा किया गया है. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विसेस की तरफ से बताया गया है कि, रूस ने राजधानी कीव में ब्रेड फैक्ट्री पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया है कि जब रूस ने इस फैक्ट्री को निशाना बनाया तो इसमें करीब 30 लोग मौजूद थे. जिनमें से कई घायल हैं.
यूक्रेन ने लगाए रूस पर आरोप रूसी एयरस्ट्राइक के बाद यूक्रेन की राहत बचाव टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बताया गया कि इस दौरान तुरंत 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना रूस के विदेश मंत्री के उस बयान के ठीक बात हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी सैनिकों ने कुछ शहरों में अब भी बमबारी जारी रखी है. उन्होंने रूस पर आरोप लगाया कि, लोगों को निकालने के लिए सीजफायर की बात कही गई लेकिन इसके बावजूद रूस ने पूरी तरह सीजफायर नहीं किया.