Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस के निलंबन पर आज वोटिंग, रूसी हमले से यूक्रेन के कई शहर हो चुके हैं लहूलुहान
ABP News
मानवाधिकार परिषद में 47 सदस्य देश हैं. जो महासभा के अधिकांश सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान द्वारा सीधे और व्यक्तिगत रूप से चुने जाते हैं. UNHRC से रूस के निलंबन का प्रस्ताव अमेरिका ने रखा है.
रूस और यूक्रेन के बीच 43वें दिन भी जंग जारी है. एक तरफ रूसी सैनिकों के लगातार हमले से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. खारकीव और मारियुपोल में हर तरफ चीख-पुकार और बर्बादी ही बर्बादी है. कीव के पास बसे शहर बोरोड्यानका शहर मलबे में तब्दील हो चुका है. स्कूल, अस्पताल और दफ्तर जमींदोज हो चुके हैं तो दूसरी तरफ जंग की दिल दहला देने वाली तस्वीरों के बीच रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने की तैयारी चल रही है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस के निलंबन को लेकर आज मतदान होना है. रूस के निलंबन का यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से रखा गया है. भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 7:30 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएन General Assembly में इस पर वोटिंग की जाएगी.
जंग के बीच UNHRC से रूस के निलंबन पर आज वोटिंग