Russia Ukraine War: लुहांस्क के बड़े वॉर जोन में पहुंची एबीपी न्यूज़ की टीम, यूक्रेनी सेना के ठिकानों और बंकरों में मिले अमेरिकी हथियार
ABP News
यूक्रेन से अलग हुए लुहांस्क की रुस समर्थित मिलेशिया यानि विद्रोही गुट और जेलेंस्की की सेना में जंग जारी है. मिलेशिया की नई सरकार का दावा है कि लुहांस्क के 80-90 फीसदी इलाके पर उनका कब्जा हो गया है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेस्की रुस से जंग लड़ने के लिए अमेरिका सहित पूरी दुनिया से हथियारों की मांग कर रहे हैं. वहीं यूक्रेन के डि-मिलिट्राइजेशन के लिए रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना ने जेलेंस्की के सभी सैन्य ठिकानों और छावनियों को तबाह करने पर उतारु हैं. इस बीच रुस-यूक्रेन युद्ध के 50 दिन होने पर एबीपी न्यूज की टीम यूक्रेन से अलग हुए लुहांस्क के एक बड़े वॉर-जोन पहुंची तो वहां पर यूक्रेन सेना के ठिकानों और बंकरों में अमेरिकी हथियार मिले जो यूक्रेन के सैनिक यहां छोड़कर भाग खड़े हुए थे.
यूक्रेन से अलग हुए लुहांस्क की रुस समर्थित मिलेशिया यानि विद्रोही गुट और जेलेंस्की की सेना में आर-पार की जंग जारी है. मिलेशिया की नई सरकार का दावा है कि लुहांस्क के 80-90 फीसदी इलाके पर उनका कब्जा हो गया है. यानि यूक्रेन की सेना को यहां से लगभग खदेड़ दिया गया है. एबीपी न्यूज़ की टीम जब लुहांस्क शहर (रुसी भाषा में 'लुगांस्क') पहुंची तो वहां लगभग शांति थी. शहर में कम ही लोग थे लेकिन स्थिति स्थिर थी. सड़क पर बस, गाड़ियां और पैदल लोग आते-जाते दिखाई पड़ रहे थे.