Russia Ukraine War: रूस समर्थक अलगाववादियों ने किया दावा- यूक्रेन के मारियुपोल बंदरगाह पर हमारा कब्जा
ABP News
Russia Ukraine War: डोनेट्स्क क्षेत्र में अलगाववादियों के नेता डेनिस पुशिलिन ने सोमवार को कहा कि अलगाववादी ताकतें पूर्वी यूक्रेन में लड़ाई तेज करेंगी.
Russia Ukraine War: रूस समर्थक एक विद्रोही नेता ने सोमवार को कहा कि पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी ताकतों ने रणनीतिक शहर मारियुपोल के बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक डोनेट्स्क क्षेत्र में अलगाववादियों के नेता डेनिस पुशिलिन ने टेलीविजन पर टिप्पणी में कहा, "मारियुपोल के बंदरगाह के संबंध में, यह पहले से ही हमारे नियंत्रण में है." हालांकि एजेंसी ने स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं की है.
रूसी सैनिकों ने एक महीने से अधिक समय से आज़ोव सागर के तट पर मारियुपोल को घेर रखा है. माना जाता है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से वहां हजारों नागरिक मारे गए हैं. डोनेट्स्क के विद्रोही गढ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी एडुआर्ड बसुरिन ने कहा कि मारियुपोल में शेष यूक्रेनी सेनाएं शहर के बड़े अज़ोवस्टल धातुकर्म संयंत्र में केंद्रित हैं.