Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से नाटो की दूरी पर पहली बार बोले बाइडन, कहा- 'नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को देगा जन्म'
ABP News
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है. बाइडन ने पहली बार ये कहा है कि नाटो और रूस का सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को जन्म दे सकता है.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन यह टकराव खत्म होता नहीं दिख रहा है. रूस की तरफ से लगातार यूक्रेन पर बमबारी की जा रही है. यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. यूक्रेन लगातार अमेरिका और नाटो से दखल देने की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक अमेरिका और नाटो दोनों ही युद्ध में शामिल होने से बच रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है. जो बाइडन ने शुक्रवार को बताया कि नाटो और रूस का सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को जन्म दे सकता है. ऐसे में अब साफ है कि क्यों नाटो और अमेरिका खुलकर यूक्रेन के सपोर्ट में युद्ध में शामिल नहीं हो रहे.
रूस लगातार दे चुका है धमकी