
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग से दुनिया में हड़कंप, स्थिति पर ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ एस जयशंकर ने किया मंथन
ABP News
Ukraine-Russia Conflict: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ फोन पर बात की. इस बातचीत में यूक्रेन की स्थिति को लेकर चर्चा की गई.
रूस और यूक्रेन युद्ध की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई पड़ रही है. इटली से लेकर ब्रिटेन और अमेरिका समेत नाटो देशों ने रूस से पीछे हट जाने को कहा है. इस मामले को हल करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस के साथ फोन पर बात की. इस बातचीत में यूक्रेन की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. जयशंकर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. इसमें उन्होंने कहा, टेलीफोन पर ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ बात की. इसमें यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा हुई.
दुनिया के कई देशों ने रूस के यूक्रेन पर हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे एक अनुचित और बर्बर कृत्य करार दिया और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने समेत हमले के लिए 'क्रेमलिन' को जिम्मेदार ठहराने की बात कही.