Russia-Ukraine War: रूस ने हमले रोकने की मांग करने वाले संरा के प्रस्ताव पर किया वीटो, जानिए इसका क्या मतलब है
ABP News
Russia-Ukraine War: ब्राजील के राजदूत रोनाल्डो कोस्टा फिल्हो ने कहा कि उनकी सरकार रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ है.
Russia-Ukraine War: रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है जिसमें मॉस्को से यूक्रेन पर हमला रोकने और सभी सैनिकों को वापस बुलाने की मांग की गयी है. अमेरिका और उसके समर्थक जानते थे कि यह प्रस्ताव विफल हो जाएगा लेकिन उन्होंने दलील दी कि इससे रूस अंतरराष्ट्रीय रूप से अलग-थलग पड़ेगा.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में एक मत पड़ा. चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर रहे. इस प्रस्ताव के विफल होने से समर्थकों के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐसे ही प्रस्ताव पर शीघ्र मतदान कराने की मांग का मार्ग प्रशस्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि 193 सदस्यीय महासभा में वीटो का प्रावधान नहीं है. अभी यह तय नहीं है कि कब मतदान होगा.