
Russia-Ukraine War: रूस ने बताए यूक्रेन की तबाही के आंकड़े, 8 फाइटर जेट, 2 सैन्य हेलीकॉप्टर नेस्तनाबूद
ABP News
Russia-Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव के मुताबिक, आठ यूक्रेनी लड़ाकू जेट और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया गया था.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 11वां दिन है. रूस के हमले से यूक्रेन में भीषण तबाही का मंजर है. यूक्रेन के शहर दर शहर तबाह हो रहे हैं. खौफ से लोग यूक्रेन छोड़ रहे हैं. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित खारकीव, मारियूपोल, ओडेशा, सुमी में भारी बमबारी की है. जारी जंग के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज यूक्रेन के उन विमानों की जानकारी दी है, जिन्हें पिछले दिनों मार गिराया गया था, जिसमें हमले वाले छह ड्रोन भी शामिल हैं.
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव के मुताबिक, आठ यूक्रेनी लड़ाकू जेट और दो सैन्य हेलीकॉप्टरों को मार गिराया गया था, जिसमें से ज्यादातर राजधानी कीव के 100 मील के दायरे में थे. इसके अलावा कीव और ल्वीव के बीच लगभग एक सैन्य हवाई क्षेत्र मिसाइल हमले में असक्षम था.