![Russia Ukraine War: रूस के हमले जारी, यूक्रेन की वायुसेना के हवाई क्षेत्र को किया निष्क्रिय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/05/000500506f0097aa100e9619cdcdf289_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: रूस के हमले जारी, यूक्रेन की वायुसेना के हवाई क्षेत्र को किया निष्क्रिय
ABP News
रूस ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों के तीन रडार स्टेशनों को ध्वस्त किया. मिसाइल बलों ने एस -300 वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की सेना ने रविवार को स्ट्रोकोन्स्टेंटिनोव में यूक्रेनी वायुसेना से संबंधित एक हवाई क्षेत्र को निष्क्रिय कर दिया. आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला करना जारी रखा है. युद्ध रविवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया है.
उन्होंने दावा किया कि शनिवार शाम को एक बड़े हमले के परिणामस्वरूप यूक्रेन के क्षेत्र में 61 सैन्य सुविधाएं प्रभावित हुईं. कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों के तीन रडार स्टेशनों को ध्वस्त किया. मिसाइल बलों ने एस -300 वायु रक्षा प्रणाली को तबाह कर दिया.
More Related News