![Russia Ukraine War: रूस के ताबड़तोड़ हमले पर पोप फ्रांसिस बोले- बंद होना चाहिए यूक्रेन में नरसंहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/d820fc300a77723ef662abe426bdf438_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: रूस के ताबड़तोड़ हमले पर पोप फ्रांसिस बोले- बंद होना चाहिए यूक्रेन में नरसंहार
ABP News
रूसी हमलों की वजह से यूक्रेन के तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. अब तक यूक्रेन के हजारों सैनिक और नागरिकों की रूसी हमलों में मौत हो चुकी है.
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 18 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है. रूस के हमलों में यूक्रेन के अब तक हजारों नागरिकों की जान जा चुकी है. यूक्रेन में तबाही का मंजर देखकर हर कोई परेशान है. इसी बीच पोप फ्रांसिस ने रविवार को एक बार फिर यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा की. उन्होंने बच्चों के अस्पतालों और नागरिकों के ठिकानों पर रूस की बमबारी को एक बर्बर कृत्य बताया. सप्ताहिक प्रार्थना के बाद पोप फ्रांसिस ने कहा, "ईश्वर के नाम पर... इस नरसंहार को रोकें."
पोप का यह बयान रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच लगातार 18वें दिन भीषण लड़ाई के बीच आया है. पोप फ्रांसिस ने कहा कि 'यूक्रेनी शहरों को' कब्रिस्तानों में तब्दील होने का खतरा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के लवीव में सैन्य अड्डे पर कई मिसाइलें दागीं. इस हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए और 134 अन्य घायल हो गए. क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की के अनुसार रूसी विमानों ने लगभग 30 रॉकेट दागे. रूसी हमलों की वजह से यूक्रेन के तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं.