
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जल्द खत्म हो सकती है जंग? जानिए- क्या है वजह?
ABP News
Russia-Ukraine News: रुस-यूक्रेन जंग क्या जल्द खत्म हो सकती है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अगले महीने यानि 9 मई को रुस का सालाना विक्ट्री-डे है.
गुरुवार को खुद पुतिन ने अपने रक्षा मंत्री को कुछ ऐसे निर्देश दिए जिससे ऐसा लगता है कि वे युद्ध खत्म करने का मन बना रहे हैं. इंग्लैंड की डिफेंस इंटेलीजेंस की तरफ से भी विक्ट्री डे परेड पर ऐलान को लेकर अंदेशा जताया गया है. दरअसल, पुतिन ने अपने रक्षा मंत्री को मारियूपोल शहर के बाहरी हिस्से में स्थित, अजोवस्तल स्टील प्लांट पर यूक्रेन के सैनिकों से चल रही लड़ाई को बंद करने का आदेश दिया. साथ ही रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को निर्देश दिया कि अजोवस्तल प्लांट में छिपे यूक्रेन के सैनिकों को सरेंडर के साथ साथ जीवनदान की भी गारंटी दी जाए.
More Related News