Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच किन परिस्थितियों में खत्म हो सकता है युद्ध? जानें 4 बड़ी संभावनाएं
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है. अब तक दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि यूक्रेन के हज़ारों नागरिक भी अपनी जान गंवा चुके हैं.
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद शुरू हुआ युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह भीषण होता जा रहा है और आज युद्ध का 10वां दिन है. इस युद्ध का असर पूरे विश्व पर देखने को मिल रहा है और हर गुजरते दिन के साथ विश्व युद्ध जैसी आशंका भी गहराती जा रही है. इस वक्त दुनिया में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिर यह युद्ध कब रुकेगा? आज आपको बता रहे हैं कि यह युद्ध किन परिस्थितियों में खत्म हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः
More Related News