Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच क्यों जंग में बेहद अहम है अर्बन-वॉरफेयर ?
ABP News
लुहांस्क भी दोनेत्सक की तरह यूक्रेन के डॉनबास प्रांत का हिस्सा था लेकिन यूक्रेन के खिलाफ जंग शुरु होते ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने लुहांस्क और दोनेत्सक दोनों को ही अलग-अलग आजाद देश घोषित कर दिया था.
रूस और यूक्रेन के बीच 50वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच डोनेत्सक की तरह लुहांस्क ने भी यूक्रेन से अलग देश की घोषणा कर दी है. एबीपी न्यूज की टीम एक्सक्लूसिव वॉर रिपोर्टिंग कर रही है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में लुहांस्क के नए राष्ट्रपति लियोनिद पोसेचनिक ने कहा है कि यूक्रेन की फासीवादी सेना को पूरी तरह से खदेड़ कर ही रूस समर्थित लुहांस्क की मिलेशिया दम लेगी.
लुहांस्क में रूसी सेना शहर के बाहर नहर के किनारे एक बड़े से प्लांट की चारदीवारी के करीब एक खास रोबोट-व्हीकल के जरिए धीरे-धीरे कर घास में छिपाई गई लैंड माइन को ढूंढ कर उसमें ब्लॉस्ट करती है. किसी इंसान का इस लैंड माइन में पैर पड़ने पर उसके कई चीथड़े आसमान में उड़ सकते थे.