
Russia Ukraine War: रूसी हमले के बीच आज ही एंबेसी ने भारतीयों को खारकीव खाली करने को क्यों कहा? विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा
ABP News
अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें निर्धारित की गई हैं. इनमें से कुछ पहले से ही वर्तमान में रास्ते में हैं.
यूक्रेन के खारकीव में रूस के तेज़ होते हमले के बीच बुधवार को एक घंटे के भीतर यूक्रेन में मौजूद भारतीय एंबेसी ने दो एडवाइज़री जारी की. एडवाइज़री में एंबेसी ने भारतीयों से तुरंत खारकीव खाली करने को कहा. अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस एडवाइजरी को लेकर तस्वीर साफ की है. उन्होंने बुधवार शाम किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एडवाइजरी रूसी पक्ष से प्राप्त इनपुट के आधार पर जारी की गई है. हमने खुद से एडवाइजरी में जगह और समय तय नहीं किया है, ये इनपुट पर आधारित है.
एंबेसी की ओर से खार्किव में जो भारतीय फंसे हैं, उन्हें तुरंत वहां से किसी दूसरी जगह चले जाने का एडवाइजरी जारी की गई है. इसके लिए खार्किव के पास की तीन जगह (पिसोचिन,बेज़लुडोव्का और बाबे) सुरक्षित जोन बताई गई हैं. नागरिकों को आज 6 बजे (यूक्रेनी समय) तक इन इलाकों में पहुंचने को कहा गया.