Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के इस शहर पर किया कब्जा, पीछे हटे यूक्रेनी सैनिक
ABP News
Russia-Ukraine War: क्रेमिन्ना पर कब्जा रूसी सेना को बहुत बड़े शहर क्रामाटोर्स्क के करीब ले जाती है, जो पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र पर रूस के संभावित लक्ष्यों में से एक है.
Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के क्रेमिन्ना शहर पर कब्जा कर लिया है और यूक्रेनी सैनिक पीछे हट गए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. पूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा नया आक्रमण शुरू करने के बाद से क्रेमिन्ना, जिसकी रूस के साथ युद्ध से पहले 18,000 से अधिक की आबादी थी, ऐसा पहला शहर बन गया है जिस पर रूसी सेना के कब्जे की पुष्टि हुई है.
लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर सेरही गदाई ने एक ब्रीफिंग में कहा, "क्रेमिन्ना 'ओर्क्स' (रूसी) के नियंत्रण में है. उन्होंने शहर में प्रवेश किया है." उन्होंने कहा, "हमारे रक्षकों को पीछे हटना पड़ा. उन्होंने खुद को नए मोर्चों रूसी सेना से लड़ना जारी रखा है."