![Russia Ukraine War: रूसी अफसर का दावा, परमाणु हथियार पहुंचाने वाला मिसाइल सिस्टम बना रहा था यूक्रेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/19d912bd45cf0887ef43da3a9764b096_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: रूसी अफसर का दावा, परमाणु हथियार पहुंचाने वाला मिसाइल सिस्टम बना रहा था यूक्रेन
ABP News
यूक्रेन और रूस के बीच भीषण युद्ध जारी है. अब तक दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं. तमाम देशों की कोशिशों के बावजूद भी रूस अपने हमले नहीं रोक रहा है.
पिछले 11 दिनों से जारी युद्ध के बीच एक रूसी अफसर ने यूक्रेन को लेकर बड़ा दावा किया है. उसके मुताबिक परमाणु विस्फोटक उपकरण के निर्माण के साथ-साथ यूक्रेन परमाणु हथियारों की आपूर्ति के संभावित साधनों में सक्रिय रूप से बनाने में लगा हुआ था. अफसर ने रूसी मीडिया से कहा, "देश में मौजूदा आधुनिकीकरण और नई मिसाइलें बनाने का काम चल रहा था, जिनका इस्तेमाल परमाणु हथियार पहुंचाने के साधन के रूप में किया जा सकता है." आरटी न्यूज के हवाले से उन्होंने जोर देकर कहा कि एक ही समय में कीव अन्य देशों के साथ संयुक्त परियोजनाओं पर काम कर रहा था.
दिसंबर 2013 में यूक्रेन और तुर्की मिसाइल क्षेत्र में सहयोग करने के लिए सहमत हुए थे. अधिकारी ने कहा, "इसमें मुख्य भूमिका यूक्रेनी रॉकेट और अंतरिक्ष उद्यमों युजमाशजावोड और युज्नोय डिजाइन ब्यूरो द्वारा निभाई जानी थी, जिन्होंने पहले सोवियत परमाणु मिसाइल शस्त्रागार के निर्माण में भाग लिया था." इस तरह के सहयोग का मुख्य लक्ष्य एक मोबाइल कॉम्प्लेक्स का निर्माण है जो एक ठोस बैलिस्टिक मिसाइल से लैस होगा, जिसकी रेंज 1,500 किमी तक होगी.