Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन की दोनों बेटियां कौन हैं और क्या करती हैं? क्यों अमेरिका बना रहा निशाना?
ABP News
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बड़ी बेटी का नाम मारिया वोरोत्सोवा है जबकि दूसरी बेटी का नाम कैटेरीना तिखोनोवा है. अमेरिका का आरोप है कि दोनों पुतिन की संपत्ति को छिपाने में मदद कर रही हैं.
रूस और यूक्रेन में 43वें दिन भी जंग जारी है. दुनिया के कई देशों से प्रतिबंधों के बावजूद रूसी राष्ट्रपति लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में हमले करवा रहे हैं. रूसी हमलों से यूक्रेन में हर तरफ तबाही ही तबाही है. इस बीच व्लादिमीर पुतिन की दो बेटियों की चर्चा दुनियाभर में तेज हो गई है. अमेरिका की ओर से पुतिन की बेटियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का मुख्य मकसद रूसी राष्ट्रपति को ही निशाना बनाना बताया जा रहा है. अमेरिका का आरोप है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपनी संपत्ति छिपा रहे हैं और उनकी बेटियां इसमें खासतौर से मदद कर रही है. व्हाइट हाउस का मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन परिवार के सदस्यों के नाम पर अपनी प्रॉपर्टी को छिपाकर रखा है. आइए जानने और समझने की कोशिश करते हैं कि पुतिन की बेटियां कौन हैं और वो क्या करती हैं जिन्हें अमेरिका टारगेट कर रहा है.
मारिया और कैटेरीना हैं पुतिन की बेटियां