Russia-Ukraine War: रशिया-यूक्रेन जंग के बीच चीन ने अपना रुख किया साफ, पुतिन से शी जिनपिंग ने की बात
ABP News
यूक्रेन पर रूस के हमले के दूसरे दिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. रूस के यूक्रेन पर हमले के आज दूसरा दिन है. दोनों देशों के बीच हो रही जंग के बीच चीनी राष्ट्रपति ने पुतिन से बात की है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत के दौरान कहा कि चीन रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के ज़रिए मुद्दों को सुलझाने का समर्थन करता है.
शी जिनपिंग ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान पुतिन से कहा कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन करने पर चीन की मूल स्थिति हमेशा एक जैसी है.
More Related News