
Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच वॉर का आज 11वां दिन, जानिए पिछले 10 घंटों की 10 बड़ी अपडेट्स
ABP News
यूक्रेन रूस जंग के बीच वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान जारी है. इसके तहत आज 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान हिंडन एयरबेस पर पहुंचा.
Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस में चल रहे जंग का आज 11वां दिन है. इन 10 दिनों की जंग ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. 11वें दिन की शुरूआत के साथ ही 2 शहरों में सीजफायर के बाद रूस ने हमले को फिर से तेज कर दिया है. कल रूसी आर्मी ने आम नागरिकों को वहां से निकलने देने के लिए 7 घंटे का युद्धविराम लिया था. इस बीच पुतिन से इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मुलाकात की औऱ अबतक मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन और रूस के बीच कल यानी 7 मार्च को एक बार फिर बातचीत हो सकती है.
एक तरफ जहां 10 दिनों की लड़ाई के बाद भी यूक्रेन या रूस में से कोई पीछे हटने तो तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ शनिवार को यूक्रेन की सरकार ने दावा किया कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवान खोए हैं. आइये जानते है पिछले 10 घंटों की 10 बड़ी अपडेट्स.