Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद कर रहा एनजीओ, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार
ABP News
यूक्रेन में हजारों भारतीय नागरिक और छात्र फंसे हुए हैं. युद्ध की वजह से उन्हें वहां से वापस भारत लाने में सरकार को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उनके परिजन काफी चिंतित हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे में उनके परिजन यहां भारत में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. लगातार भारत सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनके अपनों को भारत वापस ने लाया जा सके. ऐसे में एक एनजीओ 'रेडियो' (REDIO) विदेशी धरती पर मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद के लिए काम करती है. रेडियो के सीनियर एग्जीक्यूटिव रजत कपूर का कहना है कि उनकी एनजीओ के पास अब तक 2700 से ज्यादा छात्र-छात्राएं व अन्य भारतीय नागरिक संपर्क कर चुके हैं, जो खुद को यूक्रेन से बाहर निकलकर भारत लौटना चाहते हैं.
रजत कपूर के मुताबिक, "एनजीओ ने इन सबका एक डाटा तैयार करके मिनिस्टर मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स को भेज दिया है. जिसमें उन सभी के पासपोर्ट नंबर, वे किस शहर में रुके हुए, क्या कर रहे हैं आदि सारी जानकारी साझा की गई है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ये भी चाहते हैं कि उनके जो पेट हैं, जैसे कुत्ता या फिर बिल्ली भी उन्हें भी वापस भारत लाया जाए और यह अपने में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. एनजीओ लगातार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं. पोलैंड आदि में जो दूतावास है, वहां के जो भारतीय राजदूत है, उनसे हमारी एनजीओ की बातचीत कर रही है."