Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार की कोशिशें तेज, भारतीय दूतावास ने यूक्रेन सरकार से की बात
ABP News
Russia Ukraine War: यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता करने के लिए चार भारतीय दूतावासों हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और हंगरी से विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ सटी सीमा पर जा रही हैं.
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होते ही यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा भारत सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. भारत सरकार जहां भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के प्रयासों में लगी है वहीं भारतीय को यूक्रेन से निकालने की कोशिश भी कर रही है.
राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावस ने यूक्रेन सरकार को पत्र लिखकर वहां मौजूद भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि इन छात्रों की सुरक्षा भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाने चाहिएं. इस संबंध में दूतावास ने यूक्रेन सरकार से बात भी की है.