Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों का पहला दल बॉर्डर के रास्ते रोमानिया पहुंचा, जल्द होगी वतन वापसी
ABP News
Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी हमले के बाद फंसे भारतीयों का पहला दल शुक्रवार को सुसेवा बॉर्डर के रास्ते रोमानिया पहुंचा. रोमानिया पहुंचे लोगों में ज्यादातर छात्र हैं और इनकी संख्या करीब 470 है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी हमले के बाद फंसे भारतीयों का पहला दल शुक्रवार को सुसेवा बॉर्डर के रास्ते रोमानिया पहुंचा. रोमानिया पहुंचे लोगों में ज्यादातर छात्र हैं और इनकी संख्या करीब 470 है. अब इन सभी को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजा जा रहा है. जहां से इन्हें भारत वापस लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बता दें कि एअर इंडिया ने दो उड़ानों को बुखारेस्ट भेजने का फैसला लिया है. बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य शहरों पर रूस ने दूसरे दिन भी हवाई हमले किए. इसी वजह से लोग लगातार यूक्रेन छोड़ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि करीब 50 हजार लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं.