Russia-Ukraine War: यूक्रेन में आसमान से लेकर जमीन तक मौत बरसा रहा रूस, एयरस्ट्राइक में 53 लोगों ने गंवाई जान
ABP News
यूक्रेन के शहरों में धमाके और गोलाबारी जारी है. बुधवार को चेर्निहाइव में रूस की एयरस्ट्राइक और गोलाबारी में 53 नागरिकों की मौत हो गई.
यूक्रेन और रूस के बीच 22 दिन से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस की सेनाएं जमीन से लेकर आसमान तक मौत बरसा रही हैं. यूक्रेन के शहरों में धमाके और गोलाबारी जारी है. बुधवार को चेर्निहाइव में रूस की एयरस्ट्राइक और गोलाबारी में 53 नागरिकों की मौत हो गई. चेर्निहाइव ओब्लास्ट के गवर्नर व्याचेस्लाव चौस ने यह जानकारी दी है.
रूसी सेना ने मारियुपोल में बुधवार को एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी और अन्य शहरों पर भी बमबारी की. हालांकि, दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत के प्रयासों को लेकर आशावादी रुख दिखाया है.
More Related News