Russia Ukraine War: यूक्रेन मामले पर ट्रंप ने बाइडन सरकार को घेरा, कहा- 'मेरे टाइम में रूस और चीन दिखाते थे आंख, धमकाया तो माने'
ABP News
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन मामले में अमेरिका की रणनीति पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन सरकार को घेरते हुए कहा कि रूस मेरे कार्यकाल में भी हमला करने वाला था, पर मैंने धमकाया तो माना.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध शुरू हुए 12 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सैनिकों ने कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन अब अमेरिका और अन्य देशों से मदद की गुहार लगा रहा है. इन सबके बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस युद्ध में अमेरिका की रणनीति को लेकर जो बाइडन सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि रूस मेरे कार्यकाल में भी हमला करने वाला था, लेकिन जब मैंने पुतिन को मॉस्को पर हमले की धमकी दी तो वह माने.
'जब तक मैं था, कोई आंख नहीं दिखा सकता था'
More Related News