Russia Ukraine War: यूक्रेन पर सैन्य हमले कम करने को रूस तैयार, पर स्पष्ट किया कि यह सीजफायर नहीं, अभी तय करना है लंबा रास्ता
ABP News
तुर्की में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के बाद रूस ने कीव और उत्तरी यूक्रेन के आसपास हमले कम करने की बात कही. हालांकि मॉस्को के प्रमुख वार्ताकार ने स्पष्ट किया है कि यह युद्धविराम नहीं है.
Russia Urkaine Conflict: तुर्की में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच लंबी बातचीत चली. बातचीत के बाद रूस ने कीव और उत्तरी यूक्रेन के आसपास हमले कम करने की बात कही. इसके बाद मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य जगह चर्चा होने लगी कि रूस सीजफायर के लिए तैयार हो गया है. अब दोनों देशों सहमति से सीजफायर के लिए तैयार हुए हैं. इन खबरों के बीच शांति वार्ता में मॉस्को के प्रमुख वार्ताकार ने स्पष्ट किया है कि कीव और उत्तरी यूक्रेन के आसपास सैन्य अभियानों को कम करने का रूस का वादा युद्धविराम नहीं है. इसके लिए अभी कीव के साथ औपचारिक समझौते पर बातचीत को अभी लंबा रास्ता तय करना है.
शांति के मिल रहे संकेत