![Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका-ब्रिटेन समेत दुनिया के बड़े देशों ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/97b549f0cb6b2d656001fd1ea90d15fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका-ब्रिटेन समेत दुनिया के बड़े देशों ने क्या कहा?
ABP News
attack on Ukraine: यूक्रेन पर हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि, रूस के हमले से होने वाली मौतों का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ रूस होगा.
Russia-Ukraine War: रूस ने आखिरकार यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों से अटैक शुरू हो गया. ये हमले यूक्रेन की राजधानी कीव पर हुए. इतना ही नहीं राष्ट्रपति पुतिन ने बाकी के देशों को भी हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दे डाली है. जिसके बाद अमेरिका समेत अलग-अलग देशों के रिएक्शन सामने आए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की चेतावनीयूक्रेन पर रूस की इस कार्रवाई को लेकर सबसे ज्यादा बयान अमेरिका की तरफ से सामने आ रहे हैं. अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए हैं. साथ ही अब यूक्रेन पर हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि, रूस के हमले से होने वाली मौतों का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ रूस होगा. साथ ही बाइडेन ने ये भी कहा कि वो सहयोगियों के साथ मिलकर इसका निर्णायक तरीके से जवाब भी देंगे. उन्होंने कहा कि, यूक्रेन रूसी सेना की इस अनुचित कार्रवाई का शिकार हुआ है. पूरी दुनिया की प्रार्थनाएं यूक्रेन के साथ हैं. पुतिन ने जो युद्ध चुना है उसका विनाशकारी नुकसान देखने को मिलेगा. बाइडेन ने कहा कि वो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही ये भी बताया कि वो अपने जी-7 समकक्षों के साथ भी मुलाकात करेंगे.