![Russia Ukraine War: यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं 5 लाख से ज्यादा लोग, इन देशों में ले रहे हैं शरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/90f0ce446ea1c2c0962faf4be346b3f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Russia Ukraine War: यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं 5 लाख से ज्यादा लोग, इन देशों में ले रहे हैं शरण
ABP News
रूस के ताबड़तोड़ हमले के कारण यूक्रेन के अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. रूस के आक्रमण के कारण यूक्रेन की ये जनता पड़ोसी देशों में शरण ले रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. दोनों देशों के बीच युद्ध 24 फरवरी को शुरू हुआ था. रूस के ताबड़तोड़ हमले के कारण यूक्रेन के अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. रूस के आक्रमण के कारण यूक्रेन की ये जनता पड़ोसी देशों में शरण ले रही है. अब तक 5 लाख 20 हजार लोग पोलैंड और अन्य पड़ोसी देशों का रुख कर चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.
UNHCR के प्रवक्ता शब्बीर मंटु के मुताबिक, 2 लाख 81 हजार लोग पोलैंड, 84 हजार 500 से ज्यादा लोग हंगरी, करीब 36 हजार 400 लोग मोलदोवा, 32 हजार 500 से ज्यादा लोग रोमानिया और करीब 30 हजार लोग स्लोवाकिया में शरण ले चुके हैं. बाकी अन्य देशों का रुख किए हैं.