Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की NATO पर भड़के, रूस के 10 हजार सैनिकों को मारने का किया दावा
ABP News
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद शुरू हुआ युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह भीषण होता जा रहा है. आज युद्ध का 10वां दिन है और हर गुजरते दिन के साथ सभी की चिंता गहराती जा रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लागू न करने पर नाटो (NATO) पर जमकर भड़ास निकाली. इसके अलावा जेलेंस्की ने दावा किया है कि अब तक यूक्रेन ने रूस के 10,000 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही वे युद्ध की वजह से दूसरे देश में शरण लेने वाले अपने नागरिकों को वापस बुला सकेंगे. चलिए जान लेते हैं कि जेलेंस्की ने अपने नए वीडियो में क्या कहा है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने से इनकार करने के लिए नाटो पर भड़के और कहा कि यह कमजोरी का संकेत है. उन्होंने बताया कि नाटो खरीद प्रणाली के माध्यम से यूक्रेन को अब तक केवल 50 टन डीजल की सहायता मिली है. हालांकि उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि जल्द ही हम अपने लोगों से कह सकेंगे: वापस आ जाओ ! पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और अन्य सभी देशों से वापसी. वापस आ जाओ, क्योंकि अब कोई खतरा नहीं है."