Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और इमरान खान के बीच फोन पर हुई बात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
ABP News
यह बातचीत तब हुई है पाकिस्तानी पाकिस्तानी विदेश मंत्री चीन में हैं जहां वह अपने रूसी समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे. चीन में अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक होनी है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को फोन किया और रूस के साथ चल रहे युद्ध पर चर्चा की. पाकिस्तानी मीडिया ने यह दावा किया है. बता दें यह बातचीत ऐसे समय में हुई है पाकिस्तानी पाकिस्तानी विदेश मंत्री चीन में हैं जहां वह अपने रूसी समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच शांति के मामले को उठाएंगे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी मंगलवार को अफगानिस्तान पर एक क्षेत्रीय बैठक में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर गए हैं. बता दें चीन 30-31 मार्च को अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक की मेजबानी करेगा.