Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- मेलिटोपोल के मेयर जिंदा हैं, लेकिन रूसी सैनिक कर रहे टॉर्चर
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच जंग की वजह से भारी संख्या में यूक्रेन के लोग वहां से पलायन कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक करीब 25 लाख लोग पलायन कर चुके हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच 17 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है. दोनों देशों के हज़ारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं. इसी बीच रूस की सेना ने यूक्रेन के शहर मेलिटोपोल के मेयर को किडनैप कर लिया है. इसको लेकर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का बयान सामने आया है. जेलेंस्की ने कहा कि मेलिटोपोल के किडनैप किए गए मेयर जिंदा हैं और रूसी सैनिक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं.
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के मेलिटोपोल के मेयर को रूसी सैनिकों ने शुक्रवार को किडनैप कर लिया. यूक्रेन की संसद ने ट्विटर पर कहा, "10 कब्जाधारियों के एक समूह ने मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण कर लिया. मेयर ने दुश्मन के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया."