
Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव में कई धमाके, रूस ने बंद किए एयरपोर्ट, पुतिन की धमकी- यूक्रेन का साथ दिया तो गंभीर होंगे नतीजे
ABP News
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस में तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे. इसके बाद यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से लगातार धमाके की खबरें आ रही हैं. एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन अगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही, रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास करीब 2 लाख जवानों को तैनात किया है. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. विस्फोट की आवाज क्रेमटोर्स्क और यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहस ओडेस्सा में सुनाई दे रही है.
#BREAKING Russia's Putin announces a 'military operation' in Ukraine pic.twitter.com/N3cNy0Lc3e